IBPS PO Recruitment 2024: Bank Officer 4455 Vacancy Notification Released

IBPS PO Recruitment 2024 : बैंकिंग कर्मचारी चयन संस्थान (आईबीपीएस) द्वारा बैंको मे सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए एक खुशखबरी दी गई हैं।

आईबीपीएस (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। विज्ञप्ति के अनुसार आईबीपीएस द्वारा बैंक ऑफिसर के 4455 रिक्त पदों के उम्मीदवारों का चयन किया जायगा।

प्रिय अभ्यर्थियों, हाल ही मे IBPS की आधिकारिक वेबसाईट पर जारी विज्ञप्ति के अनुसार Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने PO/MT के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।

IBPS PO/MT Recruitment 2024: अगर आप भी आईबीपीएस (IBPS) प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल से भर्ती की जानकारी चेक कर सकते हैं।यहाँ  शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया एवं सभी जानकारी नीचे दी गई है। अभ्यर्थी, आईबीपीएस पीओ अधिसूचना 2024 पीडीएफ से आवेदन प्रक्रिया और शुल्क विवरण देखें। आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें।

IBPS PO/MT Recruitment 2024

Organization NameInstitute of Banking and Personnel Selection
Post NameProbationary Officers
Advt IBPS PO Recruitment Notification
Vacancies4455 Posts
Job LocationAll Indian
Job TypeBANK JOB
Last Date to Apply21st August 2024
Mode of ApplyOnline Mode
Official Websiteibps.in
IBPS PO/MT Overview

IBPS PO/MT Recruitment 2024 Notification Released

IBPS ने PO/MT पद के लिए 4455 रिक्तियों के लिए भर्ती अधिसूचना पीडीएफ जारी कर दिया है। हाल ही में IBPS PO/MT Recruitment 2024 Notification जारी कर योग्य उम्मीदवारों से आधिकारिक वेबसाईट पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर Notification चेक कर सकते हैं।

See also  IBPS SO Recruitment 2024: Speacialist Officer 896 Vacancy Notification Released
PostNotification Link
PO/MTOfficial Notification
Notification

IBPS PO/MT Recruitment 2024 Important Dates

जो योग्य उम्मीदवार आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती (IBPS PO Recruitment 2024) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 21 अगस्त 2024 तक अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

EventsDate
Official Notification01 August 2024
Application Start Date01 August 2024
Application Last Date21 August 2024
Pre Exam Date19-20 October 2024
Main Exam Date30 Novermber 2024
IBPS PO/MT Events

दोस्तों, अंतिम तिथि का इंतजार ना करे समय रहते आवेदन कर ले।

IBPS PO/MT Recruitment 2024 Application Fee

आईबीपीएस प्रोफेशनल ऑफिसर पदों पर आवेदन शुल्क 850 रुपये रखा गया। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये रखा गया हैं। आप यहां आवेदन शुल्क का विवरण चेक कर सकते हैं।

CatagoryAmount
GEN/OBC/EWS850 Rs
SC/ST/PWD175 Rs
Payement ModeOnline
Application Fee

Application Fee

IBPS PO/MT Recruitment 2024 Age Limit

IBPS PO/MT भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से अधिक लेकिन 30 वर्ष से कम होनी चाहिए, आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जायगी।

इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।

IBPS PO/MT Recruitment 2024 Education Qualification

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था से किसी भी विषय मे स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

PostEducation Qualification
Probationary OfficersGraduation
Education Qualification

IBPS PO/MT Recruitment 2024 Selecion Process

IBPS PO/MT के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (प्री और मैन), साक्षात्कार, डसतवेज सत्यापन, मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जायगा। आप यहां चयन प्रक्रिया का विवरण देख सकते हैं।

  • Written Exam
    • Preliminary Exam
    • Main Exam
  • Interview
  • Document Verification
  • Medical Test
See also  IBPS SO Recruitment 2024: Speacialist Officer 896 Vacancy Notification Released

IBPS PO/MT Recruitment 2024 Pay Scale

PostPay Scale
Probationary Officer36000/-
Pay Scale

How To Apply IBPS PO/MT Recruitment 2024

नीचे दिए गए चरणों का पालन करके IBPS PO/MT Recruitment 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Apply for IBPS PO/MT Recruitment
  1. IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  2. उपलब्ध नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ ले।
  3. इसके बाद PO/MT अप्लाई ऑनलाइन के बटन पर क्लिक करें।
  4. आवेदन फॉर्म मे पूछी गई जानकारी में दर्ज करें।
  5. फोटो और सिग्नेचर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  6. अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें।
  7. आवेदन पूर्ण रूप से भरने के बाद सही से अवलोकन करके सबमिट करें।
  8. भविष्य के उपयोग के लिए IBPS PO/MT Recruitment 2024 आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।

IBPS PO/MT Recruitment 2024 Important Links

IBPS PO/MT Recruitment 2024Important Links
Start Date of Apply01 August 2024
Last DateApplication form21 August 2024
Official NotificationClick Here
Official WebSiteClick Here 
Important Links

कृपया हमे फॉलो करें, Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) द्वारा समय समय पर अलग-अलग पदों के लिए कई भर्तिया निकलती है जिसकी जानकारी आपको मिल सके।

IBPS PO/MT Recruitment 2024 फॉर्म की लास्ट डेट क्या हैं?

IBPS PO/MT Recruitment 2024 आवेदन फॉर्म की लास्ट डेट 21 अगस्त 2024 हैं।

IBPS PO/MT Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

IBPS PO/MT Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।

IBPS PO की सेलेरी कितनी हैं?

IBPS Probationary Officer का मासिक वेतन 36000/- रुपये हैं।