ITBP Constable Recruitment 2024: आइटीबीपीएफ ने महिलाओं व पुरुष उम्मीदवारों से कांस्टेबल के पदों पर आवेदन मांगे हैं। जिन उम्मीदवार की उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच है इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं नोटिफिकेशन के अनुसार दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र है।
आइटीबीपीएफ का मतलब इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स हैं यह केंद्र सरकार के अधीन एक पुलिस विभाग है जिसका काम भारत और तिब्बत की बॉर्डर की सुरक्षा करना है। भारत में कई युवा है जो सुरक्षा क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं तो उनके लिए आईटीबीपीएफ़ में शामिल होने का मौका है।
सेलेरी: नोटिफिकेशन के अनुसार आइटीबीपी भर्ती 2024 में चुने गए आवेदकों को प्रतिमाह रु. 21,700 से 69,100 तक मासिक वेतन का भुगतान किया जाएगा।
ITBP Recruitment 2024 Overview
इस भर्ती में कुल 51 पद रिक्त है जिसमे कॉबलर और टेलर के पद शामिल है। योग्य उम्मीदवार ₹100 आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन शुल्क, महत्वपूर्ण तिथियाँ, चयन प्रक्रिया आवेदन प्रक्रिया आदि की जानकारी इस पोस्टके माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही है। आवेदन करने से पहले ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध आधिकारिक विज्ञप्ति या अधिसूचना को पढ़ ले।
भर्ती बोर्ड | ITBP |
वैकेंसी का नाम | ITBPF Recruitment 2024 |
भर्ती विभाग | इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स |
पद का नाम | कांस्टेबल |
पदों की संख्या | 51 |
ऐप्लकैशन मोड | ऑनलाइन |
लास्ट डेट | 18 अगस्त 2024 |
जॉब अलर्ट | यहाँ |
ITBPF Recruitment 2024 Important Date
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जुलाई 2026 से शुरू हो गए हैं आवेदन 18 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन जमा किए जा सकते हैं अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
Activity | Date |
आवेदन आरंभ तिथि- | 20/07/2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि – | 18/08/2024 |
प्रवेश पत्र (Admit Card) | जल्द ही सूचित किया जाएगा |
परीक्षा की तारीख ( Exam Date) – | जल्द ही सूचित किया जाएगा |
ITBPF Constable Recruitment 2024 Vacancy
आईटीबीपीएफ़ मे कांस्टेबल कॉबलर और टेलर के 51 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
पद का नाम | पदों की संख्या |
Constable (tailor) | 18 |
Constable (Cobbler) | 33 |
Total | 51 |
ITBPF Constable Recruitment Eligibility
शैक्षणिक योग्यता:
- आवेदक 10वी क्लास पास होना चाहिए,
- साथ मे संबंधित ट्रैड मे 2 वर्ष का अनुभव,
- या मान्यता प्राप्त संस्था से ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आयु सीमा:
- आवेदक की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- नियम अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु मे छूट का प्रावधान हैं।
ITBPF Constable Recruitment Apply Online
आवेदन करने से पहले ITBPF Constable Recruitment Notification को पढ़ ले। आवेदन ITBPF की ऑफिशियल वेबसाईट पर करना होगा। आवेदन की लास्ट डेट 18/08/2024 रखी गई हैं। आवेदन फॉर्म मे मांगी गई जानकारी भरकर जरूरी दस्तावेज अपलोड करके आवेदन शुल्क जमा कर दे अंत मे भरे हुए आवेदन फॉर्म को प्रिन्ट कर लें।
ITBPF Constable Recruitment Notification
ITBPF Constable Recruitment Notification के अनुसार भर्ती में कुल 51 पद रिक्त है जिसमे कांस्टेबल कॉबलर और कांस्टेबल टेलर के पद शामिल है।
आवेदन शुरू:
आवेदन की अंतिम तिथि:
नोटिफिकेशन: यहाँ से
वेबसाईट: recruitment.itbpolice. nic.in
Important Points
अभ्यर्थीयों, ITBPF Constable Recruitment Notification की जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से बताने कोशिश की गयी है। इसे अपने दोस्तों, परिवारजनों को शेयर करे ताकि उन्हे भी लाभ मिल सके। ITBP Constable Recruitment Notification भर्ती से जुड़े सभी सवालों आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं या हमारे सोशल मीडिया पेज पर अपने सवाल पूछ सकते हैं। करियर संबंधी जानकारी निरंतर पानी के लिए हमारी टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।
Q.1: आईटीबीपी 51 पदों की भर्ती 2024 के लिए पद का नाम क्या है?
आईटीबीपीएफ भर्ती 2024 के लिए पद का नाम कांस्टेबल (टैलर और कॉबलर ) है।
Q.2: आईटीबीपी भर्ती 2024 के लिए वेतन पैकेज क्या होगा?
आईटीबीपीएफ भर्ती 2024 के लिए वेतन पैकेज 69100 रुपये तक है।
SSC GD Constable Recruitment 2024: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन, आवेदन फॉर्म
Air Force LDC (Clerk) Recruitment
CISF Constable Fire (Fireman) Recruitment
PGCIL Apprentice Recruitment 1031 Vacancy
REET 2024 Notification, Application Form: रीट नोटिफिकेशन, एप्लीकेशन फॉर्म
Union Bank of India Recruitment: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित