Microsoft Outage: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई ये दिक्कत, जिस वजह से रेलवे, एयरलाइन्स, बैंक मे आई रुकावट

Microsoft Outage: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठफ हो गया है जिसे दुनिया भर के तमाम कंप्यूटर और लैपटॉप अचानक बंद पड़ गए। भारत(India) में भी इसके परिणाम देखने को मिले कई एयरलाइंस, बैंकिंग, मीडिया हाउस, रेलवे आदि के कामकाज प्रभावित हुए हैं। माइक्रोसॉफ्ट में एक नई अपडेट की वजह से यह सब समस्या उत्पन्न हुई है बताया जा रहा है कि एक अमेरिकी एंटीवायरस कंपनी के अपडेट की वजह से माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर डाउन हो गए हैं।

दुनिया भर में हो रही है परेशानी

के अनुसार दुनिया भर के कहीं बैंकों एयरलाइंस के सिस्टम टॉप हो गए हैं। कंप्यूटर पर अचानक ब्लू स्क्रीन एरर आने लग गया जिसकी वजह से कंप्यूटर बार-बार रीस्टार्ट होने लग गए। सबसे ज्यादा कर माइक्रोसॉफ्ट एज्यूर क्लाउड का उसे करने वाले क्लाइंट पर हुआ है। जो भी यूजर माइक्रोसॉफ्ट एज्यूर को एक्सेस कर रहा है तो सिस्टम ऑन नहीं हो रहा। कंप्यूटर को रीस्टार्ट किया जा रहा है पर यह एरर सॉल्व नहीं हो रहा है।

यह है वजह

बताया जा रहा है कि एक सॉफ्टवेयर कंपनी क्लाउड स्ट्राइक के एक अपडेट के कारण माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड प्लेटफॉर्म में एरर आ गया है जिस वजह से बार-बार रीस्टार्ट पीसी स्क्रीन आ रही है। दरअसल क्लाउड स्ट्राइक के गलत कॉन्फ़िगरेशन की वजह से सिस्टम में प्रॉब्लम आ गई है जिस वजह से माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, माइक्रोसॉफ्ट 360, माइक्रोसॉफ्ट टीम, माइक्रोसॉफ्ट Azure आदि क्लाउड सर्विसेज के इस्तेमाल में समस्या आ रही है।

कंपनी ने क्या कहा

यह सब के बीच माइक्रोसॉफ्ट ने बयान जारी किया कि “यह थर्ड पार्टी इशू है इसमें उनकी गलती नहीं है।” माइक्रोसॉफ्ट ने कहा” हमें समस्या की जानकारी है और हमने कई टीमों को इसे सॉल्व करने में लगाया है। हमें इसका कारण का पता लगा लिया है।” अब उम्मीद है कि यह सब जल्दी ठीक कर दिया जाएगा। सबसे ज्यादा इससे वही यूजर प्रभावित हुए हैं जो माइक्रोसॉफ्ट Azure का इस्तेमाल करते हैं।

सोर्स: भास्कर, आज तक

Leave a Comment