PTET 2024 Correction: कॉलेज आवंटन के उपरांत त्रुटि सुधार

PTET Form Correction: पीटीईटी कॉउन्सलिंग के आवेदन हो चुके है। 14 जुलाई तक कॉलेज चॉइस भरी गई थी अब कॉलेज अलॉटमेंट 19 जुलाई 2024 को जारी हो जाएंगे। फॉर्म मे सुधार की लास्ट डेट 16 जुलाई 2024 तक थी। इसके बावजूद जिन छात्रों के फॉर्म मे आंशिक त्रुटि पाई जाती है तो उसे अलोट की कॉलेज से सुधार सकते है।

विश्वविद्यालय का नामVMOU Kota
परीक्षा का नामपीटीईटी परीक्षा 2024
प्रवेश पत्रपीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 जारी
पाठ्यक्रमबी.एड, बीए बीएड, बीएससी बीएड
कुल छात्र4,28,000
परीक्षा केंद्र स्थानराजस्थान 
परीक्षा का प्रकारलिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ)
आवेदन प्रारंभ तिथि6 मार्च, 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि6 मई, 2024
परीक्षा तिथि9 जून, 2024
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
फॉर्म करेक्शन
  • 15-16 जुलाई 2024 – ऑनलाइन 
  • आवंटित कॉलेज मे
कॉलेज अलॉटमेंट19 जुलाई 2024 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ptetvmou2024.com
 

पीटीईटी 2024 फॉर्म करेक्शन 

पीटीईटी 2024 के आवेदन 6 मार्च 2024 से 6 मई 2024 तक किए गए थे 9 जून 2024 को राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था।

छात्रों को आवेदन फॉर्म मे त्रुटि होने पर करेक्शन का मौका दिया गया था 15-16 जुलाई 2024 तक ऑफिशियल वेबसाईट पर करेक्शन किया जा सकता था। जिन छात्रों के फॉर्म मे त्रुटि है व 16 जुलाई तक करेक्शन नहीं कर पाए वे छात्र कॉलेज आवंटन के पश्चात कॉलेज से आंशिक त्रुटि मे सुधार कर सकते हैं।

पीटीईटी 2024 कॉउन्सलिंग

पीटीईटी 2024 की प्रथम कॉउन्सलिंग के आवेदन 14 जुलाई को समाप्त हो चुके है। प्रथम कॉउन्सलिंग की कॉलेज अलॉटमेंट की सूची 17 जुलाई को जारी होनी थी जिसकी डेट बढ़ाकर 19 जुलाई कर दी गई है। 

प्रवेश शुल्क (Rs. 22000) 19 जुलाई से 25 जुलाई तक जमा किया जायगा। शुल्क बैंक या ई मित्र के माध्यम से जमा कराया जा सकता है। प्रथम कॉउन्सलिंग की कॉलेज मे रिपोर्टिंग की डेट 19 जुलाई से 26 जुलाई तक रखी गई हैं। 21 से 26 जुलाई तक अपवॉर्ड मूवमेंट के आवेदन कर सकते हैं। अपवॉर्ड मूवमेंट के पश्चात कॉलेज अलॉटमेंट 28 जुलाई को जारी की जायगी। अपवॉर्ड मूवमेंट के बाद कॉलेज मे रेपोर्टिंग 29-30 जुलाई तक कर सकते है।

Important Points

इस आर्टिकल से जुड़े सभी सवालों आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं या हमारे सोशल मीडिया पेज पर अपने सवाल पूछ सकते हैं। करियर संबंधी जानकारी निरंतर पानी के लिए हमारी टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।

Leave a Comment