Rajasthan RPSC Deputy Jailor Recruitment: आरपीएससी (RPSC) ने डिप्टी जैलर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 08 जुलाई से 06 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन RPSC की ऑफिशियल वेबसाईट या SSO Rajasthan पर जाकर कर सकते हैं।
डिप्टी जैलर के 73 पदों पर भर्ती (Rajasthan RPSC Deputy Jailor Recruitment) की जा रही हैं 70 Non-TSP एरिया मे जनरल केटेगरी के 26 पद, ईडब्ल्यूएस के 7 पद, ओबीसी के 14 पद, एससी के 11, एसटी के 09, व एमबीसी के 03 पद है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने डिप्टी जेलर (Deputy Jailor) के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है आवेदन की अंतिम तिथि 6 अगस्त 2024 है।जो उम्मीदवार RPSC Deputy Jailor के रूप मे अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं उनके लिए इस भर्ती मे आवेदन का आज आखिरी मौका है।
TSP एरिया मे जनरल का 1 पद, एसटी के 02 पद है। इस तरह राजस्थान डिप्टी जैलर भर्ती 2024 मे कुल 73 पद है।
आवेदन शुल्क
- जनरल केटेगरी व अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये रखा गया हैं।
- ओबीसी के लिए 400 रुपये
- एससी/एसटी के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया हैं।
- आवेदन शुल्क ईमित्र या ऑनलाइन पेमेंट का माध्यम से जमा किया जायगा।
आरपीएससी (RPSC) डिप्टी जैलर भर्ती पात्रता
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से बेचलर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
आयु सीमा: आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 01 जनवरी 2025 के अनुसार 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा मे नियमानुसार छूट देय हैं।
आरपीएससी (RPSC) डिप्टी जैलर भर्ती एग्जाम पैटर्न
क्र.स. | विषय | समय | अंक |
1. | सामान्य हिंदी | 3 घंटे | 200 |
2. | सामान्य ज्ञान & सामान्य विज्ञान | 3 घंटे | 200 |
आरपीएससी (RPSC) डिप्टी जैलर भर्ती आवेदन प्रक्रिया
आरपीएससी (RPSC) डिप्टी जैलर भर्ती मे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ लें। उम्मीदवार 6 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने के लिए sso rajasthan पोर्टल पर जाए
- यूजरनेम पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें
- इसके बाद रिक्रूटमेंट पोर्टल पर क्लिक करें
- डिप्टी जैलर भर्ती आवेदन के बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना नाम, मोबाईल, ईमेल, पता, आदि जानकारी भरें
- शैक्षणिक जानकारी दर्ज करके फॉर्म का प्रीव्यू चेक कर ले
- अंत आवेदन शुल्क का भुगतान करके प्रिन्ट आउट निकाल लें
Rajasthan RPSC Deputy Jailor Recruitment Check
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 08 जुलाई 2024
आवेदन लास्ट डेट: 06 अगस्त 2024
ऑफिशियल नोटिफिकेशन: Here
आवेदन फॉर्म:
Important Points
अभ्यर्थीयों, आरपीएससी (RPSC) डिप्टी जैलर भर्ती की जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से बताने कोशिश की गयी है। इसे अपने दोस्तों, परिवारजनों को शेयर करे ताकि उन्हे भी लाभ मिल सके। Rajasthan RPSC Deputy Jailor Recruitment 2024 से जुड़े सभी सवालों आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं या हमारे सोशल मीडिया पेज पर अपने सवाल पूछ सकते हैं। करियर संबंधी जानकारी निरंतर पानी के लिए हमारी टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।
SSC GD Constable Recruitment 2024: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन, आवेदन फॉर्म
Air Force LDC (Clerk) Recruitment
CISF Constable Fire (Fireman) Recruitment
PGCIL Apprentice Recruitment 1031 Vacancy
REET 2024 Notification, Application Form: रीट नोटिफिकेशन, एप्लीकेशन फॉर्म
Union Bank of India Recruitment: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित