RPSC Exam Calendar 2025: कुल 11 भर्तियों के लिए लोक सेवा आयोग ने जारी किया आरपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2025, जानें सभी भर्ती परीक्षाओं की तारीखें

RPSC Exam Calendar 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने अगले वर्ष 2025 मे होने वाली 11 भर्तियों की परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी किया है। आरपीएससी ने 7 अगस्त को जारी हुए परीक्षा कैलेंडर से 25 जून 2025 से 12 अक्टूबर 2024 तक होने वाली परीक्षाओ की तिथियाँ RPSC ने जारी कर दी हैं। 25 जून को भू जल विभाग की 2024 की भर्ती कनिष्ठ रासायनिक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित होगी।

RPSC Exam Calendar 2025: आरपीएससी के नए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार 2025 में 11 भर्ती परीक्षाओं का आयोजन कराया जाएगा। इन परीक्षाओ मे ऑफलाइन ओएमआर शीट, कंप्युटर बेस्ड टेस्ट आधारित परीक्षा आयोजित कराई जायगी। इनमें कई विभागों के भर्ती परीक्षाएं शामिल है जैसे भू-जल विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, कारागार विभाग , आदि। इनमें कहीं बड़ी भर्ती परीक्षाएं जैसे सहायक सांख्यिकी अधिकारी, सहायक अभियंता,भू-वैज्ञानिक, प्रोगामर, उप कारापाल शामिल है।

RPSC Exam Calendar 2025 Overview

Exam OrganisationRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Name Of ExamsAll RPSC Exams for Various Posts
Exam Date25 June 2025 to October 2025
Mode Of ExamOnline/Offline – Written Exam
Negative MarkingYes
ListRPSC Exams Date 2025
First ExamRPSC Junior Chemist Recruitment Exam
Last ExamAssistant Statistical Officer Recruitment Exam

 RPSC Exam Calendar 2025 Exam List

आरपीएससी द्वारा वर्ष 2025 में आयोजित करवाई जाने वाले भर्ती परीक्षाओं की सूची:

विभाग का नामपद का नामपरीक्षा तिथि
1 भू जल विभागRPSC Junior Chemist Recruitment Exam Date 202525/06/2025 (बुधवार)
2 सार्वजनिक निर्माण विभागRPSC ATO Screening Recruitment Exam Date 202526/06/2025 (गुरुवार)
3 विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभागRPSC Assistant Director Exam Date 202527/06/2025 (शुक्रवार)
4 कारागार विभागRPSC Deputy Jailor Bharti Exam Date 202513/07/2025 (रविवार)
5 कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, प्राविधिक शिक्षाRPSC ITI Vice Principal Recruitment Exam Date 202530/07/2025 (बुधवार)
6 सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभागRPSC analyst-cum-Programmer Recruitment/Deputy Director Exam Date 202517/08/2025 (रविवार)
7 खान एवं भूविज्ञान विभागRPSC Geologist Recruitment Exam Date 202531/08/2025 (रविवार)
8 खान एवं भूविज्ञान विभागRPSC Assistant Mineral Engineer Recruitment Exam 202531/08/2025 (रविवार)
9.महिला एवं बाल विकास विभागRPSC Protection Officer Recruitment Exam Date 202407/09/2025 (रविवार)
10.कार्मिक (क-4/2) विभागRPSC Assistant Engineer Prelims Exam 202528/09/2025 (रविवार)
11. आर्थिक एवं संख्यिकी विभागRPSC Assistant Statistical Officer Recruitment Exam 202512/10/2025 (रविवार)

अब राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने परीक्षा केलेंडर (Exam Calendar) जारी कर परीक्षाओ की तैयारी शुरू कर दी हैं। केलेंडर के अनुसार सबसे आखिरी पेपर आर्थिक एवं संख्यिकी विभाग की भर्ती Assistant Statistical Officer Recruitment की परीक्षा 12 अक्टूबर 2024 को आयोजित करवायी जायगी।

See also  RPSC Assistant Statistical Officer Recruitment 43 Vacancy

RPSC Exam Calendar 2025 Download Process

आरपीएससी भर्ती परीक्षा कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए यहां कुछ निर्देश दिए गए हैं जिनका पालन करके एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं:

  • नीचे दिए गए आरपीएससी के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर आरपीएससी की वेबसाइट पर एग्जाम कैलेंडर लिस्ट 1 पर क्लिक करें।
  • इसी तरह फिर लिस्ट 2 पर क्लिक करें।
  • जो पीडीएफ ओपन हो रही है उसे सेव कर ले।
  • अब आपका डिवाइस में आरपीएससी एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड हो चुका है।

RPSC Exam Calendar 2025 Official Website

RPSC Exam Calendar 2025 – 1Click Here
RPSC Exam Calendar 2025 – 2Click Here
Official WebsiteClick Here
Latest JobsClick Here