SSC Jr. Hindi Translator Recruitment 2024: एसएससी जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर भर्ती

SSC Jr. Hindi Translator Recruitment 2024 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए एक और खुशखबरी दी गई हैं। एसएससी (SSC) की ऑफिशियल वेबसाईट पर जूनियर, सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के पदों के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी हुई है। विज्ञप्ति के अनुसार एसएससी द्वारा Junior Hindi Translator, Senior Hindi Translator के 312 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जायगा। एसएससी जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर भर्ती का नोटिफिकेशन SSC की आधिकारिक वेबसाईट पर जारी हो गया हैं।

प्रिय अभ्यर्थियों, हाल ही मे SSC की आधिकारिक वेबसाईट पर जारी विज्ञप्ति के अनुसार SSC ने Jr. Hindi Translator सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन अंतिम तिथि 25 अगस्त 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे। इस भर्ती मे चयन होने पर 35,000 से 55,000 रुपये मासिक वेतन दिया जायगा।

SSC Jr. Hindi Translator Recruitment 2024: अगर आप भी एसएससी (SSC) जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल से भर्ती की जानकारी चेक कर सकते हैं। यहाँ  शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया एवं सभी जानकारी नीचे दी गई है। अभ्यर्थी, एसएससी जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर अधिसूचना 2024 पीडीएफ से आवेदन प्रक्रिया और शुल्क विवरण देखें। आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें।

SSC Jr. Hindi Translator Recruitment 2024

Organization NameStaff Selection Commission
Posts NameJunior Hindi Translator, Senior Hindi Translator
Advt SSC Jr. Hindi Translator Recruitment Notification
Vacancies312 Posts
Job LocationAll Indian
Job TypeSSC JOB
Last Date to Apply25 August 2024
Mode of ApplyOnline Mode
Official Websitessc .gov.in
SSC Jr. Hindi Translator Recruitment Overview

SSC Jr. Hindi Translator Recruitment 2024 Notification Released

SSC ने  Jr. Hindi Translator पद की 312 रिक्तियों के लिए भर्ती अधिसूचना पीडीएफ जारी कर दिया है। हाल ही में SSC Jr. Hindi Translator Recruitment 2024 Notification जारी किया गया हैं और योग्य उम्मीदवारों से आधिकारिक वेबसाईट पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर Notification चेक कर सकते हैं।

PostNotification Link
Jr. Hindi TranslatorOfficial Notification
Notification

SSC Jr. Hindi Translator Recruitment 2024 Important Dates

SSC Jr. Hindi Translator Recruitment 2024 के आवेदन 02 अगस्त 2024 से शुरू हो गए है। जो योग्य उम्मीदवार एसएससी जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के पदों भर्ती (SSC Jr. Hindi Translator Recruitment 2024) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अधिकारिक वेबसाइट पर अंतिम तिथि 25 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों से अनुरोध हैं कि वे विस्तृत नोटिफिकेशन जरूर देखे।

EventsDate
Official Notification02 August 2024
Application Start Date02 August 2024
Application Last Date25 August 2024
Exam Date Paper 1October-November, 2024
Exam Date Paper 2After Pre Exam Result
SSC Jr. Hindi Translator Events

अभ्यर्थियों, अंतिम तिथि का इंतजार ना करे और समय रहते आवेदन कर ले।

SSC Jr. Hindi Translator Recruitment 2024 Application Fee

एसएससी जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के पदों पदों पर आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया हैं। आप यहां आवेदन शुल्क का विवरण चेक कर सकते हैं।

CatagoryAmount
GEN/OBC/EWS₹100
SC/ST/PWD/WOMAN
Payment ModeOnline
Application Fee

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से किया जाना हैं।

SSC Jr. Hindi Translator Recruitment 2024 Age Limit

SSC Jr. Hindi Translator भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष रखी गई हैं। और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई हैं, आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जायगी।

इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।

SSC Jr. Hindi Translator Recruitment 2024 Education Qualification

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था से पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री (हिन्दी) या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

PostEducation Qualification
Jr. Hindi TranslatorPost Graduation (हिन्दी)
Education Qualification

विस्तृत नोटिफिकेशन जरूर देखे।

SSC Jr. Hindi Translator Recruitment 2024 Selection Process & Pay Scale

SSC Jr. Hindi Translator के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (Paper 1, Paper 2), साक्षात्कार, डसतवेज सत्यापन, मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जायगा। आप यहां चयन प्रक्रिया का विवरण देख सकते हैं.

  • Written Exam
    • Paper 1
    • Paper 2
  • Document Verification
  • Medical Test

भर्ती मे चयन हो जाने पर SSC Junior Hindi Translator को ₹35,400 से ₹1,12,400 तक Salary मिलती है और Senior Hindi Translator को ₹44,900 से ₹1,42,400 तक Salary मिलती है।

How To Apply SSC Jr. Hindi Translator Recruitment 2024

अपनी योग्यता की जांच करने के बाद नीचे दिए गए चरणों का पालन करके SSC Jr. Hindi Translator Recruitment 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • SSC की आधिकारिक वेबसाइट SSC.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाईट पर उपलब्ध Jr. Hindi Translator Recruitment नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ ले।
  • इसके बाद Jr. Hindi Translator अप्लाई ऑनलाइन के बटन पर क्लिक करें।
  • User Name की मदद से लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म मे पूछी गई जानकारी में दर्ज करें।
  • फोटो और सिग्नेचर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें।
  • आवेदन पूर्ण रूप से भरने के बाद सही से अवलोकन करके सबमिट करें।
  • भविष्य के उपयोग के लिए SSC Jr. Hindi Translator Recruitment 2024 आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।

SSC Jr. Hindi Translator Recruitment 2024 Important Links

SSC Jr. Hindi Translator Recruitment 2024Important Links
Start Date of Apply01 August 2024
Last Date– Application form25 August 2024
Post Wise QualificationClick Here
Official NotificationClick Here
Official Web–SiteClick Here 

Links

हमे फॉलो करें, SSC द्वारा समय समय पर अलग-अलग पदों के लिए कई भर्तिया निकलती है जिसकी जानकारी आपको मिल सके।