PTET College Allotment: पीटीईटी कॉउन्सलिंग रिजल्ट 2024, डायरेक्ट लिंक

PTET College Allotment: राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग का रिजल्ट आ चुका है जिन अभ्यर्थियों ने प्रथम काउंसलिंग के लिए आवेदन किया था वह अपना कॉलेज अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं। आज 19 जुलाई 2024 को वर्तमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में पीटीईटी कॉलेज एलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार ptet की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

पीटीईटी काउंसलिंग के आवेदन प्रक्रिया 7 जुलाई 2024 से 14 जुलाई 2022 तक रखी गई थी। प्रथम काउंसलिंग के साथ ₹5000 आवेदन शुल्क जमा किया गया था। अब पीटीईटी की ऑफिशल वेबसाइट पर आलोट हुई कॉलेज चेक कर सकते हैं। जिन छात्रों को कॉलेज अलॉट हो चुकी है वह आगे परीक्षा शुल्क जमा करे तथा संबंधित कॉलेज में दस्तावेज के साथ रिपोर्टिंग करें।

पीटीईटी 2024 की प्रथम कॉउन्सलिंग के आवेदन 14 जुलाई को समाप्त हो चुके है। प्रथम कॉउन्सलिंग की कॉलेज अलॉटमेंट की सूची 17 जुलाई को जारी होनी थी जिसकी डेट बढ़ाकर 19 जुलाई कर दी गई है। 

प्रवेश शुल्क (Rs. 22000) 19 जुलाई से 25 जुलाई तक ईमित्र या आइसीआइसीआइ बैंक के माध्यम से जमा किया जायगा। B.Ed प्रथम वर्ष शुल्क बैंक या ई मित्र के माध्यम से जमा कराया जा सकता है। प्रथम कॉउन्सलिंग की कॉलेज मे रिपोर्टिंग की डेट 19 जुलाई 2024 से 26 जुलाई 2024 तक रखी गई हैं। 21 से 26 जुलाई तक अपवॉर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं। अपवॉर्ड मूवमेंट के पश्चात कॉलेज अलॉटमेंट की सूची 28 जुलाई को जारी की जायगी। अपवॉर्ड मूवमेंट के बाद कॉलेज मे रेपोर्टिंग 29-30 जुलाई तक कर सकते है।

पीटीईटी अपवॉर्ड मूवमेंट

19 जुलाई 2016 को कॉलेज अलॉटमेंट की प्रथम सूची जारी कर दी गई है जिन छात्रों को हेलो की कॉलेज पसंद नहीं आ रही है तो अपवॉर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं। काउंसलिंग के समय छात्र द्वारा गई कॉलेज में जो कॉलेज वर्तमान में मिली कॉलेज से ऊपर है अपवॉर्ड मूवमेंट के बाद चॉइस के आधार पर दूसरी कॉलेज मिल जाती है। अपवॉर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन 21 जुलाई 2023 से 26 जुलाई 2014 तक कर सकते हैं। हालांकि अभी वेबसाइट पर एक नोटिस आया हुआ है जिसके अनुसार पीटीईटी अपवॉर्ड मूवमेंट आवेदन आगामी आदेशों की स्थिति किए जाते हैं।

पीटीईटी अलॉटमेंट लेटर

जिन छात्रों को कॉलेज अलॉट हुई है वह अपना अलॉटमेंट लेटर ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर प्रिंट कर सकते हैं। जिन छात्रों को कोई भी कॉलेज अलॉट नहीं हुई है वह काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए तैयार रहे।

अलॉटमेंट लेटर प्रिंट करने के लिए टेट 2024 की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं। B.Ed पाठ्यक्रम कोर्स चुने और प्रिंट अलॉटमेंट लेटर के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद फॉर्म में रोल नंबर, काउंसलिंग आईडी, नाम, पिता का नाम, पासवर्ड दर्ज करें। इस तरह अलॉटमेंट लेटर प्रिंट कर सकते हैं। जिन छात्रों को कॉलेज मिल चुकी है वे 19 जुलाई से 26 जुलाई तक निम्न दस्तावेजों के साथ कॉलेज में रिपोर्ट करें।

आवश्यक सूचना
यदि महाविद्यालय आवंटित हुआ है तो अभ्यर्थी को निम्न Documents अपलोड करना आवशयक है :-
  1. स्नातक की अंक तालिका
  2. स्वहस्ताक्षरित स्वत: घोषणा पत्र
  3. स्वयं का अभी का फोटो (सेल्फि)
  4. केटगरी सर्टिफिकेट (SC/ST/OBC/MBC/EWS etc)
  5. सब  केटगरी सर्टिफिकेट (Divorcee/Widow/PH/Defence etc)

पीटीईटी अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड डायरेक्ट लिंक: ptet